logo

श्री श्याम समिति द्वारा नवरात्रि में पैदल यात्रियों की सेवा: सल्कनपुर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी प्रसाद और विश्राम की व्यवस्था

नर्मदापुरम, 27 सितंबर 2025: नवरात्रि के पावन पर्व पर, श्री श्याम समिति, नर्मदापुरम द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए सलकनपुर जाने वाले पैदल श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। समिति के सभी युवा सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से यह धार्मिक कार्य पिछले कई दिनों से निरंतर जारी है।

समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन फलाहारी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही, उनकी सुविधा और आराम के लिए वरदान गार्डन में विश्राम एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई है।

समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र मालवीय जी के सहयोग से आज भी प्रसाद वितरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान, समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर सेवा भाव से श्रद्धालुओं को फलाहार भेंट किया।

समिति का यह कार्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सेवा का भी एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री श्याम समिति के सदस्य- गोलू राजपूत, राजेंद्र मालवीय, गौतम यादव, कुलदीप रघुवंशी, राकेश जाधव, आकाश मौर्य, सुजीत केवट, राहुल मीना, राम रजक, सुभेक्षा तोमर, योगेश केवट, राज गौड़, राजा ठाकुर, अभिषेक कीर, सुमित मेहरा, अभि ठाकुर, मोहन पचौरी, राहुल गौड़, जय बावरिया, कपिल तोमर, दुर्गा भाटी, नरेश गोस्वामी, अंकित वर्मा, अनुराग यादव, मोनू वर्मा, विशाल पासी, प्रकाश उइके, सुनील कहार, मौसम यादव, अभिषेक यादव, आशीष मेहरा, सक्षम बावरिया, वरुण गौड़, कृष्णा बावरिया, अजय बावरिया, शशांक रावत आदि मौजूद रहे

0
57 views