logo

नव दुर्गा मित्र मंडल की तरफ से दिवा में २८ सितंबर को आरोग्य शिविर

दीवा के श्लोक नगर में दिनांक २८/९/२०२५ को सुबह ११ बजे से ५ बजे शाम तक हरदेव हॉस्पिटल के संयुक्त विद्यमान से नव दुर्गा मित्र मंडल ने आरोग्य शिविर का आयोजन किया है मंडल अध्यक्ष : विक्की नारायणकर उपाध्यक्ष : आकाश विश्वकर्मा ,हरदेव हॉस्पिटल के कु.शेखर हेमंत देशमुख ने दीवा वासी से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में दीवा की जनता आरोग्य शिविर का लाभ ले ।

177
7726 views