ग्राम चाचरिया में सायकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
ग्राम चाचरिया में सायकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
ग्राम चाचरिया पार्टी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन की योजना अंतर्गत सायकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मंटू सोलंकी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्राचार्य श्री मनोज मुजाल्दे ने पुष्पहार पहनाकर अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोलंकी ने कहा कि ग्राम चाचरिया विद्यालय को पीएम रेयाइज का दर्जा दिया गया है। इसके लिए 4 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है, जो उपलब्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि एसडीएम महोदय द्वारा फॉरेस्ट विभाग से अनुमति लेकर भवन निर्माण कराया जाएगा।
विधायक महोदय ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में मार्गदर्शन भी दिया और शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया