logo

कलेक्टर नामदापुरम ने हितग्राहीयों को शत प्रतिशत खाद्यान वितरण के दिये आदेश

30 सितंबर तक सभी पात्र हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के समस्त पात्र हितग्राहियों को सितंबर माह के खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण 30 सितंबर तक सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना खाद्य विभाग एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्यरत समस्त विभागीय अधिकारियों को दिए।।narmadapuram कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देशित किया कि जिला आपूर्ति नियंत्रक, उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,तथा जिले में पदस्थ सभी सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खाद्यान्न के शत प्रतिशत वितरण के लिए शनिवार और रविवार सहित अवकाश के अन्य दिनों में भी सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानो को खोला जाए।
कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देशित किया कि अवकाश के दिनों में भी खाद्यान्न का उठाव एवं परिवहन सुचारू रखा जाए साथ ही उन्‍होंने स्‍पष्‍ट निर्देश दिये हैं संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि परिवहनकर्ताओं द्वारा शनिवार, रविवार सहित सितंबर माह के शेष सभी दिनों में प्रदाय केंद्रों से खा‌द्यान्न का उठाव कर उचित मूल्य दुकानों तक परिवहन करवाया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले में आज दिनांक तक माह सितम्बर के आवंटन का शत प्रतिशत उठाव कर शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक पहुंचाया जा चुका है एवं पात्र हितग्राहियों में से कुल 85 प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है एवं उक्त संबंध में कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त अनुभागीय अधिकारियों (राजस्व) को भी निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत शनिवार और रविवार सहित सितंबर माह के समस्त अवकाश के दिवसों में भी शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खुला रखवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिससे जिले में शेष हितग्राहियों को माह के अंत तक शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण हो सके। कलेक्टर ने कहा कि उक्त समस्त निर्देशों का सभी अधिकारी कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

33
1312 views