logo

नामी पंजाबी सिंगर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर ज़ख्मी उपचार जारी प्रार्थना में नतमस्तक हुए सभी

चंडीगढ़ 27 सितम्बर 2025 आरके शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति---पंजाब के जगरांव के पास एक गाँव में जन्मे राजवीर जवंदा ने गायन को अपना करियर चुना. , सच तो यह है कि पहले उनका लक्ष्य मनोरथ पंजाब पुलिस में भर्ती होना ही था। अपने कई गानों और एल्बमों से युवा पंजाबी गायक राजवीर ने अपने दर्शकों ओर श्रोताओं पर गहरी छाप छोड़ी है। आज, शनिवार दोपहर, बद्दी से शिमला रोड पर अपनी बाइक पर जा रहे राजवीर जवंदा एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उपचार चिकित्सा जारी है. इस 35 वर्षीय युवा गायक के स्वास्थ्य के लिए समस्त पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत सहित हिन्दू धर्म के सभी लोग निस्वार्थ भाव से की ओर से प्रार्थनाएँ की जा रही हैं। अल्फा न्यूज इंडिया की प्रभु चरणों में प्रार्थना है कि
ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दे... और जल्दी सेहतमंद करें.

1
0 views