logo

🌸 श्री सिद्ध मुनि बाबा मंदिर सेवा समिति, मुनी बाबा गली, जबड़ापारा, बिलासपुर (छ.ग.) 🌸


के तत्वावधान में 27 सितंबर 2025, दिन शनिवार को माता रानी का भव्य जगराता एवं झांकी दर्शन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक श्री लालजी श्रीवास द्वारा माँ के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति ने समस्त भक्तजनों को भक्ति भाव से सरोबार कर दिया।

इस भव्य आयोजन का संपूर्ण संचालन पार्षद श्री विजय ताम्रकार जी (वार्ड क्रमांक 60) के द्वारा किया गया।
आयोजन में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं मोहल्ला वासियों का अद्भुत सहयोग रहा —

✨ आयोजकगण

श्री कृपाराम वर्मा

श्री राजू सोनी

✨ समिति पदाधिकारी

अध्यक्ष: डॉ. गणेश राजपूत

उपाध्यक्ष: श्री बदलू सिंह चौहान, श्री सुरेश श्रीवास

सचिव: श्री मनहरण लाल श्रीवास

सह सचिव: श्री सुनील कुमार साहू


भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण में माँ की आराधना, झांकी दर्शन और भजन संध्या का अद्भुत संगम देखने एवं सुनने को मिला।
मोहल्ला वासियों और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने कार्यक्रम को भव्यता और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

जय माता दी! 🙏🌺

41
2085 views