हमीरपुर: शारदीय नवरात्रि के छठे दिन देवी माँ भक्तों ने किया माँ देवी कात्यानी के दर्शन,आज कालरात्रि के स्वरूप में सजेंगें दरबार...
मौदहा हमीरपुर । शारदीय नवरात्रि का शनिवार को छठा दिन था ।छठे दिन माँ कात्यानी की पूजा की जाती है ।जिसके चलते मंदिरों में सुबह से ही देवी माँ भक्तों की लम्बी कतारें लगीं रहीं। क़स्बे में साम को सभी पंडालों में स्थापित देवी माँ की प्रतिमाओं को माँ कात्यानी के स्वरूप में सजाया गया ।जिसके दर्शन के लिए पंडालों में 10 बजे रात्रि तक देवी माँ भक्तों की भीड़ लगी रही।माँ कात्यानी माँ दुर्गा का छठा स्वरूप है और शक्ति, साहस का प्रतीक है ।उन्होंने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था ।इस लिए उन्हें महिषासुरमर्दिनी भी कहा जाता है। उन्हें ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजा जाता है।
आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है जिसके चलते सभी पंडालों को माँ कालरात्रि के स्वरूप में सजाया जाएगा। माँ कालरात्रि के स्वरूप के दर्शन के लिए पंडालों में हजारों की संख्या में देवी माँ भक्तों की अर्धरात्रि तक लम्बी कतारें लगती हैं ।