logo

स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न बीमारियों की दवाइयां लीं

फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश आज बाढ पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं भोजन वितरण ग्राम कटरी शिकारपुर में शिविर लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत दवाओं का वितरण किया गया विश्वास शिविर में कटरी शिकारपुर, छोटी गुलरिया, गुचालियाई, कुंडा की मड़ियां, वीर सहाय की मढैया क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विभिन्न बीमारियों की दवाइयां ली कई लोग घायल अवस्था में भी आए उनकी ड्रेसिंग इत्यादि भी की गई शिविर में आए हुए प्रत्येक व्यक्ति को लंच पैकेट में उपलब्ध करवाए गए थे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर हर्षित गुप्ता (MBBS,MS) पूर्व चिकित्सा अधिकारी आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स, डॉक्टर आरिफ खान ,,डॉक्टर पंकज राठौर फार्मासिस्ट संजय राजपूत आदि ने लोगों का चेकअप किया और संबंधित बीमारियों की दवाइयां का वितरण भी किया क्षेत्र के सभी लोगों ने इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया क्षेत्र वासियों का कहना था कि मुसीबत के समय में जो काम आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है सच्चे अर्थों में यही मानवता की सच्ची सेवा है फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा की बाढ़ के समय लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं इससे क्षेत्र वासियों को बहुत राहत मिल रही है विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को उनके गांव में ही अच्छे डॉक्टर से उपचार मिल रहा है जिससे कि लोगों की बीमारियां जल्द सही हो रही है मुसीबत के समय में लोगों की मदद करना मानवता की सच्ची सेवा होती है पूरे क्षेत्र में अभी तक सात स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं और क्षेत्रवासियों की मांग पर लगातार उनके इलाकों में जहां पर भी आवश्यकता होगी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहेंगे जिससे लोगों को राहत मिले और जरूरतमंदों को दबा के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े , आज के स्वास्थ्य शिविर प्रमुख लोगों में कोमल पांडे विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, रौनक सक्सेना, तहसीलदार सिंह, विनोद राजपूत कोटेदार, सुभाष कुमार कोटेदार, जोगिंदर वर्मा, जतिन कुशवाहा, चंदन वर्मा, मोहित खन्ना, राजीव वर्मा, हिमांशु गुप्ता, तालिब खान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बताया कि अगला निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं भोजन वितरण का कार्यक्रम कुबेरपुर घाट पर लगेगा इसमें भी प्रयास होगा कि अच्छे से अच्छा डॉक्टर स्वास्थ्य शिविर में आकर अपनी सेवाएं दें

6
1278 views