IEC GENERAL MEETING 2025 INDIA
नई दिल्ली में 15-19 सितंबर 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रो-तकनीकी आयोग (IEC) की 89वीं आम बैठक (GM) का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने किया, जिसका आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने किया था। इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रो-तकनीकी मानकों पर विचार-विमर्श हुआ और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने BIS-IEC GM प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुझे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की और से सहभागिता का सुअवसर प्राप्त हुआ जिसमें वैश्विक स्तर के तकनीकी विषयों पर चर्चा हुई । #internationalelectrotechnical