Taiwan Expo 2025 in New Delhi India
ताइवान एक्सपो 2025, जो हाल ही में सितंबर 25 मे नई दिल्ली के भारत मंडपम सभागार मे संपन्न हुआ, भारत और ताइवान के बीच सेमीकंडक्टर और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में साझेदारी पर केंद्रित था। इस एक्सपो में ताइवान ने अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया और भारत के खनिजों को वैश्विक सेमीकंडक्टर और क्लीन एनर्जी हब बनाने के लिए एक साथ काम करने का प्रस्ताव दिया। ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (PSMC) भी टाटा ग्रुप के साथ मिलकर भारत में चिप्स बनाने की योजना बना रही है।ताइवान एक्सपो 2025 के मुख्य बिंदु: • क्षेत्र: यह एक्सपो मुख्य रूप से सेमीकंडक्टर और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रित था, जिसमें ताइवान के तकनीकी ज्ञान और भारत के खनिजों का लाभ उठाने पर जोर दिया गया।• भागीदारी: ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (PSMC) टाटा ग्रुप के साथ भारत में चिप्स बनाने के लिए सहयोग कर रही है।• लक्ष्य: भारत और ताइवान मिलकर दुनिया के अगले सेमीकंडक्टर और क्लीन एनर्जी हब के रूप में उभर सकते हैं, जो कि भारतीय टैलेंट पूल और बड़े बाजार का लाभ उठाएगा।