logo

BSA प्रकरण में इकतरफा कारवाई , BSA के साथ सरकार भी आई

शिक्षक संघ तुम आराम से सोते रहो.तुम्हारा साथी मार भी खाया ,जेल भी हुई ,अभी बाबा जी आगे की करवाई के लिए कहे है.......BSA के साथ अब बाबा जी भी देंगे बाकी उसका एसोसिएशन तो साथ में खड़ा ही हो गया...

वह शिक्षक जिसे हर तरह से bsa ने प्रताड़ित किया ,गलत तरीके से अनुपस्थित शिक्षिका की हाजिरी बनाने के लिए दबाव बनाया,शिक्षक ने जो कदम उठाया वह गलत था लेकिन सही रस्ते पर तो वह चल ही रहा था जिसे न्याय देना था वहीं उसे गलत कार्य करने के लिए बाध्य भी कर रहा था वह शिक्षक कितनी मानसिक पीड़ा लेकर इतने दिनों तक चलता रहा ,,इस बात का अंदाजा bsa साहब को क्यों होगा ,,उनको तो अपने पद पर गुरूर था,,
इतना गलत करने के बाद अधिकारियों का संघ उसके साथ है यह क्या दर्शाता है कि अधिकारियों की क्या मंशा है किस सोच किस प्रवृति के है ,समाज के असली भक्षक तो यही है जिनका स्याह पक्ष ऐसे मौकों पर बाहर आ जाता है,ऊपर से कल का हमारे यशस्वी मुखिया जी का भी बयान आया है कि शिक्षक के साथ ऐसी करवाई होगी कि आगे कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगा
बाकी जो bsa की कृपा पात्र शिक्षिका होगी रील बनाएगी ,और सरकार के कृपा पात्र bsa साहब reel का आनन्द उठाएंगे....और प्रशासन सीधे आम आदमी की आंख में उंगली धकेलेगा

0
0 views