
➡️ 28 सितंबर न दिन बड़ा और न रात छोटी – सारिका
➡️ 28 सितंबर रात्रि होगी दिन के बराबर – सारिका
➡️ दिन और रात में मुकाबला बराबरी का
➡️ रात्रि और दिवस के बराबरी की आई बारी आज (28 सितंबर) - सारिका
➡️ इक्वीलक्स की खगोलीय घटना- सारिका
➡️ बड़वानी मे दिन और रात में आज सिर्फ एक सेकंड का अंतर – सारिका
नवरात्रि की आज (28 सितंबर) की रात्रि और दिवस मे मुकाबला बराबरी पर होने जा रहा है ।सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक जितनी देर घड़ी का कांटा आगे चलेगा लगभग उतना ही समय सूर्यास्त से अगले सूर्योदय तक का रहने जा रहा है । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि साल में सिर्फ दो बार होने वाली यह घटना खगोलविज्ञान में इक्वीलक्स कहलाती हे और इसका संबध पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने से है ।
सारिका ने कहा कि अनेक सालों से सोशलमीडिया में 23 सितम्बर को दिन और रात पूरी तरह बराबर होने के बारे में प्रचारित किया जाता है जो कि सही तथ्य नहीं है । 23 सितम्बर की घटना में सूर्य भूमघ्यरेखा के ठीक उपर पहुंचता है और इस दिन सूर्य ठीक पूर्व से उदित होता है ,इसे इक्वीनॉक्स कहा जाता है । उस दिन मध्यप्रदेश के नगरों में दिन और रात की अवधि में लगभग 400 से अधिक सेकंड का अंतर रहता है , इतने बड़े अंतर को बराबर कैसे मान सकते हैं ।
सारिका ने बताया कि मध्यप्रदेश के नगरों में 23 सितंबर की इक्वीनॉक्स की घटना के लगभग 6 वे दिन इक्वीलक्स की घटना होती है । राजस्थान तथा उत्तर भारत में यह घटना एक दिन पहले 27 सितंबर को होती है ।
➡️ तो महसूस कीजिये आज दिवस और रात्रि की बराबरी को -सारिका घारू
➡️ जानिये आपके शहर मे कब होगा दिन और कब होगी रात -
भोपाल में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 11 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 10 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 40 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 20 सेकंड का अंतर होगा ।
नर्मदापुरम में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 49 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 11 सेकंड का अंतर होगा ।
उज्जैन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 17 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 17 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।
बड़वानी में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 20 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 20 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे 01 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 01 सेकंड का अंतर होगा ।
रायसेन में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 9 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 39 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 21 सेकंड का अंतर होगा ।
दमोह में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 01 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 01 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 20 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 40 सेकंड का अंतर होगा ।
सागर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 05 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 05 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 30 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 30 सेकंड का अंतर होगा ।
सीहोर में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 12 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 11 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 11 घंटे 59 मिनिट और 41 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 19 सेकंड का अंतर होगा ।
बैतूल में सूर्योदय प्रात- 6 बजकर 08 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 08 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 04 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 04 सेकंड का अंतर होगा ।
छिंदवाड़ा में सूर्योदय प्रात : 6 बजकर 4 मिनिट पर होकर सूर्यास्त शाम 6 बजकर 4 मिनिट पर होगा । दिन की अवधि 12 घंटे और 02 सेकंड होगी । दिन और रात में सिर्फ 02 सेकंड का अंतर होगा ।