शिक्षक ही सशक्त भारत के निर्माता।____राकेश शर्म4
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन,शनिवार को संपन्न हुआ।
______________________
छीपाबड़ौद:शनिवार को अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन चौथ माता मन्दिर,छीपाबड़ौद में समापन हुआ। छीपाबड़ौद ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल मीणा, छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बृजराज सिंह बीकावत के अनुसार समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ रिसोर्स पर्सन एस.एल.नागर ने संबोधन में कहा कि कक्षा कक्षा ही बने राष्ट्र शक्ति का आधार। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही सशक्त भारत के निर्माता हैं।उन्होंने कहा कि कक्षा ही राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला है।मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को ज्ञान दीप प्रज्वलित कर एवम् बालिकाओं द्वारा ईश वंदना के उपरांत स्वागत गीत से समापन सत्र का प्रारंभ हुआ।
प्रबोधक संघ ब्लॉक छबड़ा-छीपाबड़ौद के ब्लॉक पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का तिलक,चन्दन,माल्यार्पण कर स्वागत किया।वक्ताओं नें प्रबोधकों की समस्याओं को उजागर किया,मुख्य अतिथि राकेश शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रबोधक संघ की वाजिब मांगें विधायक महोदय के मार्फ़त राज्य सरकार के समक्ष उठाकर निदान कराया जावेगा।कार्यक्रम में बारां जिले के समस्त ब्लॉकों से प्रबोधक,शिक्षक उपस्थित हुए,दो दिनों तक शिक्षकों के मुद्दों पर शैक्षणिक ओर गैर शैक्षणिक कार्यों पर गहन-चिन्तन मनन हुआ। जिले भर से आए प्रबोधक शिक्षकों ने दोनो दिनों तक सम्मेलन में भाग लिया और शिक्षा की गुणवत्ता,शिक्षकों के समक्ष चुनौतियों तथा प्रबोधकों की लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया गया,समापन समारोह के मंचासीन वक्ताओं नें प्रबोधकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और शिक्षा प्रणाली में उनके महत्व पूर्ण योगदान को सराहनीय बताकर रेखांकित किया गया।अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने प्रबोधक केडर की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी प्रबोधक एवम शिक्षकों का सम्मेलन में भाग लेने पर आभार जताया और प्रबोधक शिक्षक्षों से एकजुट होकर सरकार से अपनी मांगो के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा गया।दोनों दिनों शैक्षिक सत्र में,शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन,शिक्षण नवाचारों और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार साझा किए।सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए,जिनमें प्रबोधक शिक्षकों की लंबे समय से राज्य सरकार में लंबित मांगें सामिल रही। प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति को दूर करना और ग्रेड पे में सुधार,प्रबोधकों की नियमित पदोन्नति प्रक्रिया को गति देना।सेवानिवृत प्रबोधकों को एनपीएस की कटौती की गई राशि को उनके जीपीएस खाते में ट्रांसफर कर भुगतान किया जाए।प्रबोधक कैडर से संबंधित अन्य लंबित मुद्दे भी सामिल रहे जिनके समाधान के लिए प्रतिवेदन राज्य सरकार को भेजा जाएगा।प्रबोधक संघ ने सरकार से उनकी लंबित मांगों पर तत्काल ध्यान देने और प्रबोधक समुदाय के साथ न्याय करने की अपील की।जिले भर के ब्लॉकों से आये संगठन के पदाधिकारी जिला प्रवता जितेंद्र सिंह हाड़ा,जिला महामंत्री रामकरण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा,शिवराज सेन,भंवर लाल कुशवाह,नीरू चन्द नागर,मोहन लाल मीणा,गोकुल प्रसाद मेघवाल,सुरेश मालव,ओम गौतम,चौथमल शर्मा,रमेशलोधा,मुरली सेन,लक्ष्मण सिंह हाड़ा,प्रेम सिंह अहीर,ललित चितोड़ा,भंवर सिंह यादव,ओम सिंह भाटी,रामजी लाल भार्गव,धनराज चित्तोड़ा,धनराज सुमन,बालमुकुन्द कुशवाह,ओम रावल,रामस्वरुप मीणा,ओम मालव,राजेन्द्र नागर,जगदीश नागर,रामकृष्ण कुमावत,गिरिराज शर्मा,रोहित चौधरी,पुरुषोत्तम मालव,रामसिंह मेहता,दलपत सिंह,बाबू लाल गोड, हेमराज पोटर,हेमराज नागर,रामेश्वर ओड,हरिओम माली,निरंजन योगी ने सेवा निवृत प्रबोधकों जगदीश नागर,हरिसिंह मीणा,रामचरण लोधा,चन्द्रकला शर्मा,महेंद्र सिंह हाड़ा, खेमराज मीणा,गोविंद मीणा,उर्मिला गुप्ता का शाल ओढ़ाकर कर स्वागत सम्मान किया। अंत में छीपाबड़ौद ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल मीणा नें धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी उपस्थित सदस्यों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया ।सभी को उपस्थिति देकर कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।संचालन गिरिराज प्रसाद शर्मा ने किया।