
दुर्गा मंडप में उपद्रव मचाने वालों पर बुलडोजर कारवाई की मांग
बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले चफवा बाजार में बर्षो से दुर्गा पूजा समारोह शांती पूर्वक मनाया जाता रहा है।इसीक्रम में इस बर्ष भी दुर्गा पंडाल में माता दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान से पूजन अर्चन कर स्थापित किया गया। एक दिन संध्या के समय जब संध्या भजन चल रहा था और भक्त पंडाल मे भजन कर रहे थे तभी पास के मुहल्ले में रहने वाले शमशाद हफिज और उनके बेटों के साथ कुछ बाहरी शरारती तत्व 10/12 मोटरसाइकिल पर सवार होकर जो धारदार हथियारों से लैस थे,पंडाल में आकर भजन कीर्तन बन्द करवा दिया और आयोजकों के ऊपर हमला कर दिया, वे लोग पंडाल में मौजूद माता के भक्तों को गाली देते हुए कहा की जो बारावफात पर झडा झालर लगा है उसके पास अताका पताका नहीं लगना चाहिए और जो ध्वज लगा था उसको नोच कर फेक दिया इस घटना की भनक जब ग्रामीणों को हुई तो स्थानीय ग्राम वसियो के साथ क्षेत्र के हजारों नागरिक पहुंच गये ममला बढ़ता देख प्रशासन सतर्क हुआ और देर रात तक मान मनौव्वल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली । परंतु थाने ले जाकर एक को छोड़ दिया।दूसरे दिन सुबह पुन हिन्दू पक्ष विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में इकठ्ठा हुआ। क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक हर्रैया व थाने के प्रभावी निरीक्षक तहसीलदार सिंह से वार्ता कर कहा कि सभी दोषीययों की गिरफ्तारी तथा दर्ज मुकदमा का कापी प्रस्तुत हो तो वर्ता आगे बढ़ेगी। पंजीकृत मुकदमा संख्या 0265/2025 दिनाक-26/9/2025 धारा 173 बीएनएसएस 191/2,115/2,351/3 के तहत अभियुक्तों आफताब खान,जीशान, अब्दुल शमद, कासिम व कल्लू की छाया प्रति स्थानीय थाना प्रभारी ने सबके सामने रखा।इसपर लोगों ने अभियुक्तों पर बुल्डोजर कार्रवाई की मांग रखी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नायब तहसीलदार के साथ टीम गठित कर नजूल के जमीनों का चिन्हांकन कर हुए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाने का आश्वासन पर भीड़ ने आंदोलन का रूख छोड़ दिया। परंतु घटना के तिसरे दिन ही हिन्दू पक्षपर मोटरसाइकिल फूंकने का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज कर लिया गया।अंचल में इसकी खबर फैली की मुक़दमा संख्या बीएन एस एस 02662
दिनांक 26/9/25धारा191/2,352,326f अभियुक्त अरविंद चौधरी,राजपटवा, संदीप वर्मा राजेन्द्र सिंह व पांच से छः अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं पुलिस उन्हें कभी भी दबोच शक्ति है।
फिर क्या हुआ
चौथे दिन हिन्दू महासंगम हुआ और रजवापुर श्रृगीनारी मार्ग पर लोग बैठ गये।अबकी बार जनता आर-पार के मूड में थी । प्रशासन को इसकी आशंका नहीं थी। भीड़ शासन के बस के बाहर थी लोग प्रशासन के रवैए से नाराज़ थे। अभियुक्तों को पकड़ने और उनपर कार्यवाही करने के बजाय हिन्दू को दबाने और जैसे तैसे मुकदमें को रफा-दफा करने और मुस्लिम पक्ष को लाभ देने में प्रशासन लगा रहा उधर गिरफ्तारी से बचा जीशान और उहके सहयोगी सोशल मीडिया पर हिन्दू पक्ष को देखने की धमकी बार बार देने से जनाक्रोश और बढ़ गया। प्रशासन को स्थानीय रूलिंग पार्टी के नेताओं का संरक्षण के कारण हिन्दू पक्ष असहाय हो गया।अब हिन्दू पक्ष आर-पार के मूड में बैठ गया।घटना भयावह न हो जाए स्थानीय प्रशासन भाजपा नेताओं के शरण में नतमस्तक होकर मामले को संभालने का गुहार करने लगे।
नेता भी लगेहाथ मुद्दा कैसे जानें दें सो स्थानीय विधायक अजय सिंह व अन्य लगपड़ कर पूरे दिन मान मनौव्वल करते रहे।दो सिपाहियों और एक दरोगा को बलि का बकरा बनाकर और हिन्दू पक्ष पर लगे मुकदमें को स्पंज करने के आश्वासन पर धरना देर शाम को स्थगित हुआ।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यदि मुकदमा वापस नहीं हुआ, तो मूर्ति विसर्जन के दिन कुछ बड़ा बवाल हो सकता है।