logo

प्रधान का सराहनीय कार्य

गजब काम किया गोंडा के इस प्रधान ने
प्रधान शिवम् तिवारी के जज्बे ने बदली ग्राम पंचायत की सूरत
सीसीटीवी कैमरे से हर चौराहे पर तीसरी आख करेगी निगरानी
वाईफाई से अब पढने वाले बच्चों को इटरनेट की समस्या से छुटकारा
स्ट्रीट लाइट से जगमगा रहा है ग्राम पंचयात चकसड

कुछ करने का जज्बा हो तो सफलता कदम चूमती है। इसे सच साबित कर दिखाया है ग्राम पंचायत चकसड के युवा प्रधान शिवम् तिवारी ने गोंडा के विकास खंड झंझरी की ग्राम पंचायत चकसड की उन्होंने सूरत बदल दी है। इस ग्राम पंचायत में इस तरह की सुविधा नहीं थी। मौजूदा समय चोरी की अफवाहों को देखते हुए वा नवरात्रि दिपावली के त्योहार को देखते हुए ग्राम प्रधान शिवम् तिवारी ने चकसड के सभी मजरो मे लगभग 600 स्ट्रीट लाइट वा 20 सीसीटीवी कैमरे से हर चौराहे पे, पढने वाले बच्चो के लिए 20 वाईफ़ाई सेट हर पुरवा मे बैठेने के लिए कुर्सी, वह अब मिसाल बना हुआ है। इस ग्राम पंचायत के वाशिंदे ग्राम प्रधान शिवम् तिवारी ' के इस अनोखे पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

0
8 views