
आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के सहायक निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा को राज्य स्तरीय धन्वंतरि अवॉर्ड
गंगापुर सिटी/ सवाई माधोपुर। इंटरनेशनल सेंटर जयपुर (आरआईसी) में विगत दिवस देश के दशवें एवं राजस्थान राज्य के प्रथम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसके चलते अधिकारी संवर्ग से लेकर चिकित्सक व भामाशाह सहित अधिनस्थ कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर उच्चाधिकारियों उचित सम्मान दिया गया । इसी कड़ी में अधिकारी संवर्ग में बामन बडौदा (गंगापुर सिटी) निवासी डॉ. विनोद कुमार शर्मा, सहायक निदेशक, आयुर्वेद निदेशालय अजमेर को आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने पर राज्य स्तरीय समारोह में धन्वंतरि अवॉर्ड से नवाजा गया। निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि शासन सचिव सुबीर कुमार सिंह (आईएएस )थे। जबकि अध्यक्षता निदेशक डॉ.आनंद कुमार शर्मा ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि इन्द्रजीत सिंह, शासन उप सचिव आयुष और रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय, सावन कुमार चायल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. शर्मा ने सरकार द्वारा प्रदत्त आयुर्वेद विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का उपस्थित लोगों से आवाहन किया ताकि अंतिम व्यक्ति/रोगी तक योजना का लाभ पंहुच सके। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक मेघना चौधरी, जयपुर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.बत्तीलाल बैरवा, ओ एस डी डॉ. श्रीराम तिवारी, प्रो. डॉ. राजेश भारद्वाज एवं उप निदेशक डॉ. पप्पू लाल मीणा आदि भी शामिल रहे । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने के साथ स्वास्थ्य संदेश को सर्वत्र फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आयुर्वेद विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों सहित भामाशाहों को उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय योगदान व सेवा के लिए सम्मानित कर प्रोत्साहित करना था। डा. शर्मा की इस उपलब्धि पर निकटतम रिश्तेदारों, शुभचिंतकों एवं परिवार जनों सहित आयुर्वेद निदेशालय/ विभाग के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।