logo

मानिकपुर: खाद वितरण के दौरान धक्कामुक्की में घायल महिला की मौत, मामले को दबाने की कोशिश का आरोप

मानिकपुर कस्बे में खाद लेते समय हुई धक्कामुक्की में घायल महिला की मौत के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
एसडीएम मानिकपुर ने जिलाधिकारी चित्रकूट को भेजे पत्र में बताया है कि मृतका लीलावती के नाम कोई जमीन नहीं थी। वह खाद के लिए टोकन लेने पहुँची थीं, तभी भीड़ में धक्का लगने से गिर गईं और उनके कूल्हे में गंभीर चोट आ गई।
पहले उनका इलाज सीएचसी मानिकपुर में कराया गया, लेकिन हालत नाज़ुक होने पर परिजन उन्हें प्रयागराज ले गए, जहाँ उनकी मौत हो गई।

स्थानीय प्रशासन की इस रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि अधिकारी घटना को छोटा दिखाने और मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता की नाराज़गी साफ झलक रही है कि प्रशासन मामले को रफा-दफा करने में जुटा है।

5
111 views