बिजौलिया में एक्सीलेंट लाइब्रेरी का शुभारंभ
बिजौलियां,माल का खेड़ा (सोराज सिंह चौहान )
ज्ञान और शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से आज पुराने वासुदेव क्लिनिक परिसर में एक्सीलेंट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल जी धाकड़ साहब तथा विवेक-सुषमा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं धाकड़ समाज महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा दीदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए धाकड़ साहब ने कहा कि लाइब्रेरी किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला होती है। यह बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति लाकर आने वाली पीढ़ियों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगी।
दीपशिखा दीदी ने कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाएगा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होगा और समाज में ज्ञान एवं आत्मविश्वास का संचार करेगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन, कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे और सभी ने इस पहल को बच्चों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।