logo

I love muhammad sallallahu alaihi wasallam. पर रेहान अली का बयान



(लखनऊ) सर्व समाज नागरिक सेवा समिति रजि. के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रवक्ता रेहान अली ने अपनी निजी राय देते हुए कहा कि मुस्लिम भाइयों को ये बात अच्छी तरह से जान लेना चाहिए कि अगर सड़कों पर उतरोगे तो सिर्फ़ और सिर्फ़ नुकसान तुम्हारा होगा। अगर हमें सड़कों पर उतरना है, या हमें कोई प्रोग्राम करना है. तो सबसे पहले हमें चाहिए अपने शहर और क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग और मुफ्ती साहब काज़ी साहब इमामों से मशवरा, राय लेना चाहिए और हमें प्रशासन को बताना चाहिए कि हम फलह जगह पर फलह तारीख को हम रेली निकालना या प्रोग्राम करना चाहते है, जिससे कि सरकार को हम अपनी बात बगैर किसी परेशानी से रख सके और अपनी मौलिक अधिकार की बात बता सकें. एक भी मुसलमान ऐसा नहीं जो हज़रत मुहम्मद सल. से मुहब्बत न करता हो। आखिर ये बताने के लिए सड़कों पर उतरने की क्या ज़रूरत है? जो नाम दिलों पर नक्स है जिसकी मुहब्बत ईमान का तकाज़ा है उसे बताने के लिए किसी पोस्टर की आख़िर क्या ज़रूरत है! रेहान अली ने ये अपनी निजी बात रखीं है. जय हिन्द 🇮🇳

23
4105 views