logo

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया गौरव सम्मान समारोह का आयोजन

भिण्ड। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिला इकाई भिण्ड द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया तथा जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

इस आयोजन से न सिर्फ शिक्षकों का हौसला-अफ़ज़ाई हुआ बल्कि विद्यार्थियों का भी उत्साहवर्धन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने छात्रों को शिक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताईं और जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरित किया।

सम्मानित होने वाले विद्यालयों में बी.एस. ग्लोबल स्कूल, विश्वकर्मा हाई सेकेंडरी स्कूल, एक्सीलेंस वैली इंटरनेशनल स्कूल, सौरभ कान्वेंट स्कूल सहित अनेक स्कूल शामिल रहे।

अतिथियों ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी हैं और मेधावी विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य हैं। ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को सम्मान देते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हैं।

39
1916 views