logo

शिक्षक संघ की वार्ता के समय डीपीओ,बीईओ व लेखपाल अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों में नराजगी

बिहार(नालान्दा)। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ 26 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई। वार्ता के समय डी ई ओ के कार्यालय कक्ष में सभी डीपीओ,सभी बी ई ओ और सभी लेखपाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था। लेकिन डीईओ के कार्यलय कक्ष में डी पी ओ, बी ई ओ व लेखपाल के अनुपस्थित रहने पर संघ के प्रतिनिधि नराजगी व्यक्त करते हुआ कहा कि एक भी डी पी ओ,बी ई ओ और लेखपाल का उपस्थित नही रहने का अर्थ है उच्च पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना है।संघ के प्रतिनिधि सभी अनुपस्थित पदाधिकारी व लेखपाल से स्पष्टीकरण पूछने का मांग किया है।
संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया की शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्र्ष्टाचार और शिक्षक व छात्रों के विभिन्न समस्या को लेकर विगत 22 सितम्बर को डी ई ओ कार्यलय का घेराव किया गया था। उन्होंने बताया की डी ई ओ कार्यालय का घेराव के बाद पदाधिकारी हरकत आए और डी ई ओ के अनुपस्थिति में डी पी ओ (स्थापना) आनंद शंकर ने संघ के प्रतिनिधि से वार्ता किए। लेकिन शिक्षकों का अधिकांश समस्या का समाधान डी ई ओ स्तर से किया जाना था। इसलिए संघ के प्रतिनिधि डी ई ओ से वार्ता के लिए डटे रहे।डी ई ओ के द्वारा संघ के प्रतिनिधि से वार्ता के लिए समय देने के बाद शिक्षकों ने धरना को समाप्त किए। उन्होंने बताया की जिला के अधिकांश प्रखंडों से शिकायत मिल रहा है कि बी आर सी में 08 वर्षो से एक ही प्रखंड में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर के मनमानी और तानाशाही के कारण प्रखंडों में भ्र्ष्टाचार का बोलवाला है। उन्होंने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर को दुसरे प्रखंड में स्थानांतरण करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नियमावली 2020 के कंडिका-16 के उप कंडिका-1और 2 के अनुसार बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड एवं 12 वर्षो की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति के लिए पत्र निर्गत करना,स्नातक ग्रेड शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देना,शिक्षकों द्वारा ई शिक्षाकोष के ग्रिवांश में दिया गया समस्या को त्वरित निष्पादित करना,विशिष्ट शिक्षकों का वेतन संधारण करते हुए HRMS पोर्टल पर सुधार कर वेतन भुगतान करना,01 जनवरी को योगदान करने वाले विशिष्ट शिक्षकों को पूर्व की सेवा का वेतन वृद्धि देते हुए वेतन संधारण करना,प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान करना,सभी कोटि के स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन एवं बकाया वेतन भुगतान करना,राजगीर सहित अन्य प्रखंड के बी ई ओ के द्वारा बिना कारण शिक्षकों का वेतन कटौत पर रोक लगाना, नकारात्मक उपस्थिति विवरणी और बिल विपत्र जिला के स्थापना कार्यलय में भेजने के बाद भी शिक्षकों का वेतन भुगतान नही करने वाले दोषी लिपिक पर कार्रवाई करना,प्रखंड से बिना कारण किसी शिक्षकों वेतन काटने वाले दोषी डाटा इंट्री ऑपरेटर व लेखपाल पर कार्रवाई करना,नगर निगम /नगर परिषद /नगर पंचायत के परिधि से 08 कि मी दायरे में आने वाले विद्यालयों में अन्य शिक्षकों के भांति विद्यालय अध्यापक,विशिष्ट शिक्षकों एवं स्थानांतरित शिक्षकों का शहरी आवास भता देना,पटना उच्च न्यायलय के आदेश के बावजूद राजगीर प्रखंड में वर्ग 1 से 5 में नियुक्त Bed योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि प्रशिक्षित वेतन देते हुए है प्रशिक्षित वेतन का अंतर राशि का भुगतान करना, राजगीर प्रखंड में कार्यरत शिक्षक ओडिएल से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के तिथि से प्रशिक्षित वेतन का निर्धारण करना, सक्षमता 2 में उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रमाण पत्रों का वितरण करना,बी ई ओ कार्यलय में शिक्षकों के द्वारा दिए जाने वाले आवेदन का रिसिविंग देने का व्यवस्था करना, जिला के सभी बी आर सी में सी सी टी वी कैमरा लगवाना, शिक्षकों का आवेदन बी ई ओ के माध्यम से भेजने पर निष्पादन करने का एक समय निर्धारित किया जाना, जिला के विद्यालयों में भेंडर के द्वारा पूर्व में मरम्मति कार्य, समरसेबूल, शौचालय निर्माण के अधूरे कार्य को जाँच करते हुए पूर्ण करवाना, हरनौत सहित अन्य प्रखंड को पी एम पोषण योजना का एडमीन आईडी,पासवर्ड विद्यालय को उपलब्ध कराना,अपर मुख्य सचिव का पत्रांक 277 दिनांक 21/02/2025 को अनुपालन करते हुए रिक्त बी ई ओ के पद पर प्रखंड स्तर के पर्वेक्षकीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करना, मध्य /उत्क्रमित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमण किया गया है, वैसे विद्यालय को विद्यालय विकास की राशि दोनों विद्यालय के अलग अलग खाता पर देना, वैसे विद्यालय जहां वर्ग 01 से 12 तक संचालित हो रहा है, वर्ग 06 से 08:के विषयगत शिक्षक की कमी और छात्र हित में ध्यान रखते हुए वर्ग 09 से 12 विषयगत शिक्षक को वर्ग 06 से 08 के छात्रों को पढ़ाने का आदेश निर्गत करना,वरीय शिक्षकों को कनीय शिक्षक के समतुल वेतन निर्धारण हेतु जिला से निर्गत पत्र को प्रखंड में लागू करवाना मांगो पर संघ के प्रतिनिधि से डी ई ओ ने बिंदु वार चर्चा किए। लेकिन उन्होंने नियोजित शिक्षकों का प्रोन्नति व विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण के मुद्दे पर राज्य स्तरीय कमिटी का हवाला देकर टाल दिए।डी ई ओ ने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों को अगर ई शिक्षाकोष में उपस्थिति नही बनता और प्रधानाध्यपक द्वारा अनुपस्थिति विवरणी में भौतिक उपस्थिति देते है। उस के बाद भी वेतन कटौती किया जाता है तो वहां के बी ई ओ,डाटा इंट्री ऑपरेटर व लेखपाल पर कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा की शिक्षकों को सुविधा में देखते हुए जिला कार्यालय के बजाय बी ई ओ के माध्यम से आवेदन भजवाने का आदेश निकाला गया है। इसलिए सभी शिक्षक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शिक्षक जनता दरवार में अपना आवेदन दें। वेतन सबंधित मामला को त्वरित कार्रवाई किया जाएगा।कुछ मांगों पर तुरंत पत्र निर्गत कर सभी बी ई ओ को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। कुछ मांगों पर दुर्गा पूजा के छुट्टी के बाद पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का प्रोन्नति व विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण को लेकर जल्द ही संघ का प्रतिनिधि निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मिलकर ज्ञापन सौपेगें। वार्ता में संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, महासचिव मो0 इरफ़ान मल्लिक, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संयुक्त सचिव शशिकांत कुमार वर्मा, अतिउत्तम कुमार, उपाध्यक्ष सूचित कुमार, मुकेश कुमार, दयानन्द कुमार, जन्म जय कुमार शाही, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनीता कुमारी मौजूद थे।

447
11725 views