
श्री नव युवक दुर्गा समिति का 52वां वर्ष: माँ भगवती जागरण का आयोजन*
AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज के श्री नव युवक दुर्गा पूजा समिति, स्टेशन रोड बृजमनगंज, अपने 52वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन करने जा रही है।
मंगलवार दिनांक 30 सितंबर 2025 को, समिति द्वारा विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक और गायिकाएं जैसे विनय मिश्रा, पवन कुमार और अंकिता श्रीवास्तव माँ के भजनों की स्तुति व भजन गायन अपने सुरीली आवाज में प्रस्तुत करेंगी।
*समिति की अपील:*
समिति के कार्यकर्ता विवेक कसौधन ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से अपील की जाती है कि वे 30/09/2025 के दिन होने वाले माँ भगवती के जागरण में सम्मिलित होकर माँ के इस अमृत वर्षा का आनंद लें और भजन गायन को सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
मां भगवती जागरण के शुभ अवसर पर समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता व सदस्य गण मौजूद रहेंगे।
*आयोजन की मुख्य बातें:*
- *तारीख:* 30 सितंबर 2025
- *स्थान:* बृजमनगंज स्टेशन रोड स्थित दुर्गा पंडाल के पास
- *कार्यक्रम:* माँ भगवती जागरण
- *भजन गायक/गायिकाएं:* विनय मिश्रा, पवन कुमार, अंकिता श्रीवास्तव