
सेवानिवृति के अवसर पर प्रोफेसर फूलसिंह गुर्जर का किया अभिनंदन
झालावाड़, 28 सितंबर 2025 रविवार।
गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद(जीकेप)परिवार झालावाड़ द्वारा संघटन के जिला संरक्षक एवम
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ के प्राचार्य एवम डीन
प्रोफेसर फूलसिंह गुर्जर का आगामी 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति के अवसर पर माल्यार्पण एवम मोमेंटो साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
जीकेप झालावाड़ के जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर ने बताया कि संघटन के संरक्षक राजाराम गुर्जर,बाबूलाल गुर्जर एवम महासचिव जोधराज गोचर के सानिध्य में जिला कार्यकारिणी एवम पदाधिकारी गण द्वारा अभिनंदन करके बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई।
जिला सचिव दिलीप सिंह गुर्जर एवम राकेश गुर्जर ने बताया कि प्रोफेसर फूलसिंह जी सर का समाज एवम संघटन के प्रति असीम त्याग एवम समर्पण सभी के लिए प्रेरणादाई है ।
इस दौरान संघटन की आगामी गतिविधियों एवम कार्ययोजना के संबंध में भी विचार-विमर्श किया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गोचर,जिला मीडिया प्रभारी रॉबिन सिंह गुर्जर,झालरापाटन ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह गुर्जर,जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर,जिला सचिव बजरंग गुर्जर सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।