logo

जिला स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का हुआ आयोजन




आपरेशन सिंदूर को दुनिया ने सराहा लेकिन ये दुर्भाग्य है कि विपक्ष ने नहीं : सांसद दर्शन सिंह


नर्मदापुरम में जिला स्तरीय पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। साईकृष्णा रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेना का मनोबल बढ़ा है। हमारे देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से 22 मिनट में, 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ लिया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने विपक्ष का जिक्र कर हुए कहा कि "दुनिया और दूसरे देशों का तो हमें समर्थन मिला, लेकिन ये दुर्भाग्य है कि देश के वीरों को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। इस अवसर पर श्री चौधरी ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को उपलब्ध योजनाओं और सुविधाओं के विषय में चर्चा की। आयोजित कार्यक्रम में सेना भूतपूर्व वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहें। जिन्होंने प्रतिभागियों से सीधे संवाद किया । आयोजित कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी एवं पूर्व सैनिकों की उपस्थिति रही।

1
81 views