logo

अमोल धोटे की शिकायत पर बड़ा कदम

डोणगांव ग्राम पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार की होगी जांच – तीन सदस्यीय समिति नियुक्त

अमोल धोटे की शिकायत पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी का आदेश

डोणगांव (ता. मेहकर, जि. बुलढाणा) – 28 सितंबर 2024
डोणगांव ग्राम पंचायत के सचिव श्री दांडगे के कामकाज पर ग्रामस्थ अमोल धोटे ने गंभीर आपत्ति जताई थी। ग्राम पंचायत में कथित अनियमितताओं और गड़बड़ियों को लेकर दर्ज की गई शिकायत पर जिला परिषद बुलढाणा ने संज्ञान लिया है और जांच समिति का गठन किया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बुलढाणा ने तत्काल आदेश जारी करते हुए तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है। इसमें –

श्री डी. एम. जाधव, सहायक गट विकास अधिकारी, पंचायत समिति मेहकर – समिति प्रमुख

श्री एस. बी. पंडागळे, विस्तार अधिकारी (पंचायत), पंचायत समिति मेहकर – समिति सदस्य

श्री एस. एन. पातोंड, ग्राम पंचायत अधिकारी – समिति सदस्य


यह समिति डोणगांव ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ दर्ज शिकायतों की गहराई से जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

ग्राम पंचायत का कामकाज पारदर्शी और ईमानदारी से हो तथा जनता का विश्वास कायम रहे, इसी उद्देश्य से जिला परिषद बुलढाणा की ओर से यह कदम उठाया गया है।

75
2926 views