
विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतरता, वेतन संरक्षण, वेतन निर्धारण एवं वरीयता से संबंधित मांगों को लेकर आगे आया परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार (PSM)
विशिष्ट शिक्षकों की सेवा निरंतरता, वेतन संरक्षण, वेतन निर्धारण एवं वरीयता से संबंधित मांगों को लेकर आगे आया परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार (PSM)
पटना। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने विशिष्ट शिक्षकों के मांगो को लेकर अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को e-mail के माध्यम से मांग पत्र भेजा है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर का कहना है कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार राज्य के लाखों नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा देकर विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर चुके हैं। लगभग 9 माह बीतने के बाद भी विशिष्ट शिक्षकों की मांगे अबतक पूरी नहीं की जा सकी है।
श्री ठाकुर ने अपने मांग पत्र के माध्यम से अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग से मांग किया कि यथाशीघ्र विशिष्ट शिक्षकों के न्यायोचित मांगो को पूरा किया जाए ताकि ये तनावमुक्त होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
विशिष्ट शिक्षकों की प्रमुख मांग निम्न हैं :-
1. पूर्व की सेवा को ध्यान में रखते हुए इनको सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाए।
2. नियोजित शिक्षक के रूप में मिल रहे वेतन से कम वेतन विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने के बाद मिल रहा है। अतः वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाए ताकि ये तनावमुक्त होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
3. लगभग 9 माह बीतने के बाद भी वेतन निर्धारण नहीं हो सका है। अतः सभी डीईओ के नाम एक स्पष्ट पत्र जारी किया जाए ताकि यथाशीघ्र वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो सके।
4. नियमित,नियोजित, विशिष्ट एवं विद्यालय अध्यापक के लिए आपसी वरीयता से संबंधित राज्य स्तर से सभी जिलों के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए।