logo

मिथुन यादव को संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन जिला खरगोन का जिला प्रवक्ता बनने पर भेंट किया नियुक्ति पत्र

संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन मध्यप्रदेश खरगोन
आज ग्राम आशापुर में संत श्री सिंगाजी गवली समाज संगठन जिला खरगोन की बैठक रखी गई थी जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए गए और खरगोन जिले के साथ तहसील अध्यक्ष महोदय को भी नियुक्ति पत्र बांटे गए जिससे प्रदेश अध्यक्ष केलाश जी यादव धामनोद जिला अध्यक्ष हरिराम जी भुषाण ने मिथुन यादव जिला प्रवक्ता को नियुक्ति पत्र दे कर सम्मानित किया ।

71
4893 views