logo

मणिपुंज प्रतिभा पल्लवित केन्द्र, बालघर की ओर से सेन्ट्रल जेल में प्रतिदिन प्रशिक्षण शिविर - सच की कलम ✍🏻 अजमेर

पीयूष सुराणा 9928332955
सच की कलम ✍🏻 अजमेर
दिनांक : 29/09/2025

Ajmer!
मणिपुंज प्रतिभा पल्लवित केन्द्र, बालघर की ओर से सेन्ट्रल जेल में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण में कैदियों को नवकार मंत्र, गायत्री मंत्र तथा तनाव से दूर रहकर मोमबत्ती बनाना सिखाया जा रहा है।

समाज सेवी विमल मालू ने कहा कि
जो भी सदस्य इस प्रशिक्षण को देखने के इच्छुक हैं, वे कृपया अपना नाम दोपहर 12 बजे तक दे दें, ताकि उनके लिए जेल में प्रवेश की अनुमति समय पर ली जा सके। कृपया ध्यान दें, यह कार्य किसी व्यवसाय या पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं है। यह एक सेवा कार्य है। जो भी मोमबत्तियाँ बनाई जा रही हैं, वे आप चाहें तो खरीद सकते हैं—वैसे भी हम बाजार से खरीदते ही हैं। इस सेवा से प्राप्त धनराशि उन्हीं कैदियों को वापस दी जाएगी। इससे धर्मलाभ भी होगा और कैदियों का समय भी सार्थक रूप से व्यतीत होगा।

इस प्रशिक्षण के लिए अजमेर में हिमाचल से विशेष प्रशिक्षक को बुलाया गया है। जेल का वातावरण सहज नहीं होता, वहाँ जाकर कैदियों को कार्य सिखाना व उनसे काम करवाना साहस का कार्य है। इसलिए पहली बार यह चुनौती अधिक रही, इसी कारण अनुभवी प्रशिक्षक को बुलाकर प्रशिक्षण शुरू किया गया।

मालू ने कहा कि यदि आपके कोई भी सुझाव हों तो अवश्य हमसे साझा करें। जो भी सदस्य इस प्रशिक्षण को देखने के इच्छुक हों, कृपया 4–5 सदस्य मिलकर अपने नाम दें।

इससे पूर्व महिला सेन्ट्रल जेल में भी 5 सदस्यों ने जाकर यह प्रशिक्षण देखा तथा कैदियों से बातचीत की। इस दौरान शंकर जी गंगवाल, कविता जी, संजय जी अग्रवाल, रेखा जी और कुलदीप सिंह जी उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्य की सराहना की तथा इसे आगे बढ़ाने का सुझाव भी दिया।

साथ ही, प्रतिदिन प्रातः 6:15 बजे से 7:30 बजे तक योग शिविर भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी धर्म और जाति के लोग आकर लाभ ले रहे हैं। अग्रवाल, माहेश्वरी, शर्मा साहब, सरदार जी, सिंधी समाज आदि सभी इसमें नियमित रूप से भाग ले रहे हैं। योग शरीर के लिए अति आवश्यक है और सभी इसका लाभ उठा सकते हैं।


63
2574 views