logo

क्षत्रिय चेतना मंच सिंगरामऊ 364 विधानसभा बदलापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश। की बैठक संरक्षक श्री अरविंद सिंह की उपस्थिति में रविवार को चेती रामनगर में संपन

क्षत्रिय चेतना मंच सिंगरामऊ 364 विधानसभा बदलापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश की बैठक में उपस्थित चेतना मंच सिंगरामऊ के अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में समाज में व्याप्त कुरीतियों से ऊपर उठ कर हम सब गरीब एवं असहाय लोगों को अपने साथ ले कर चले यही इस मंच की रीति निति है। आप लोगों के सहयोग से हम सब मिलकर संकल्पित होंगे तभी हमारे समाज का उत्थान संभव है।
वहां पर उपस्थित श्री राम आसरे सिंह, नागेंद्र सिंह, बबलू करनपुर, पंकज सिंह गोनौली, श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, श्री इन्द्र पाल सिंह, पंजाब सिंह दुगौली, अंबुज सिंह चेती रामनगर, श्री अखिलेश सिंह रामनगर, उपाध्यक्ष उदय भान सिंह मछलीगांव, श्री राजेश सिंह, आराध्या सिंह, लोहिंदा, अजय सिंह सिंहावल, विपिन सिंह, आदि सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए, और अपने अपने विचार व्यक्त किए, अंत में क्षत्रिय चेतना मंच सिंगरामऊ के संरक्षक श्री अरविंद सिंह ने सब को धन्यवाद देते देते हुए, कार्यक्रम की समापन किए।

15
1114 views
1 comment