logo

शोक सभा आयोजित कर पूर्व प्रधान की माता को दी गई श्रद्धांजलि


शाहगंज जौनपुर।
स्थानीय ग्राम सभा के कोरवलिया में रविवार 28 सितम्बर को पूर्व प्रधान धीरेंद्र यादव "सधनू" की माता जी के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई। सभा में क्षेत्र के सम्मानित जनों, ग्रामवासियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि माता-पिता का साया खोना जीवन की सबसे बड़ी क्षति होती है। दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।
आप को बताते चले की पूर्व प्रधान की माता ने अपने पीछे एक पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ कर गयी है जिसमें धीरेंद्र यादव, धर्मेन्द्र यादव व जितेंद्र यादव तथा उनकी बहने है।

कार्यक्रम के अंत में दो लोगों ने मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख इंद्रदेव यादव, बृजेश कुमार, अनिल कुमार, शशिकांत यादव, कमलेश कुमार, राजेश कुमार आदि लोग रहे।

0
185 views