logo

घर के सामने पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, देखते ही सन्न रह गए परिजन

घर के सामने पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, देखते ही सन्न रह गए परिजन

By Ved sarvesh Sharma
Edited By: Ravi Kumar Diwakar
Updated: Sun, 29 Sep 2025 05:30 AM (IST)
विज्ञापन हटाएं
सिर्फ खबर पढ़ें
रामपुर के तहसील सदर ग्राम पंचायत खोद सोमवार की बाजार में रंजीत सैनी 26 वर्षी रंजीत सैनी का सोमवार की बाजार में युवक का शव सामने पेड़ से लटका मिला। युवक सब्जी बेचने का काम करता था। सुबह एक दिन से लापता था इसके भाई ने देखा तो एक दिन से गया था भाई ने कपड़े पहनकर बाहर निकाला तो बाहर सोमवार की बाजार में काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लगी हुई थी। तो शव पेड़ से लटका हुआ था। घटना से खोद सोमवार बाजार में सनसनी फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। परिवार सदमे में है।


खोद सोमवार बाजार में रंजीत सैनी युवक का शव पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।

परिवार में मातम, गांव खोद में सनसनी |

पुलिस मामले की जांच में जुटी |
उड़ान टीवी संवाददाता, रामपुर (ग्राम खोद)। अजीम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम खोद निवासी 26 वर्षी रंजीत सैनी की दिन सोमवार की सुबह खोद सोमवार बाजार के सामने आम के पेड़ से लटकता शव देख स्वजन सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की टांडा क्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेज दिया

149
11815 views