छत्तीसगढ़ में नवरात्र पर विशेष दर्शन
भारत भूमि पर स्थित छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महासमुंद जिले पर ऊंचे पहाड़ों पर स्थित ग्राम खल्लारी जहां पर करुणामई मां माता खल्लारी विराजमान है जहां पर भव्य नवरात्र आरंभ है उपस्थित होकर आज माता की महिमा और यहां की शक्तिपीठ के साथ विशेष वार्तालाप कर जायजा लिया यहां पर रोपवे की बहुत ही अच्छी व्यवस्था है माताश्री के सेवक पुजारी श्री अरुण जी रोपवे मैनेजर श्री अजय मिश्रा जी एवं रुपए ऑपरेटर अधिकारी आशीष कुमार जी एवं अन्य वहां पर सदस्य गणों से मिलकर वार्तालाप किया गया और व्यवस्थापकों से विशेष चर्चा कर माता रानी की दर्शनों के लाभ लिए आप सभी भी से भी अनुग्रह है की माता रानी के दर्शनों के लाभ लेने अवश्य पधारे!
AIMA MEDIA DAULAT DEEPAK KUMAR RAIPUR CHHATTISGARH