logo

स्वर्णकार संघ द्वारा भोजन वितरण आठवें दिन भी जारी रहा


वाराणसी।  उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ (पंजी. 1363)* की ओर से विगत शनिवार से जारी भोजन पैकेट वितरण का कार्यक्रम शनिवार को आठवें दिन भी जारी रहा।

ज्ञात हो कि काशी के प्रमुख मंदिरों के पास बैठने वाले निर्बल व अति जरूरतमंद लोगोें को संस्था के सदस्य, विगत शनिवार से भोजन पैकेट बांट रहे हैं।

इसी क्रम में संस्था के द्वारा शनिवार को संकटमोचन मंदिर से बटुक भैरव मंदिर तक रास्ते में मिलने वाले अति जरूरत मंद को भोजन पैकेट बांटा गया। 

जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने कहा कि *कल रविवार 16 मई को सुबह 10 बजे कालभैरव मंदिर के पास भोजन पैकेट वितरण किया जाएगा*
 उक्त अवसर पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विष्णु दयाल सेठ, स्वर्णकार संघ के प्रदेश सलाहकार मानिक राव पाटिल, सुहास पाटिल, किशोर कुमार सेठ, हनुमन्त राव मोरे, सर्वेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

67
20242 views
  
4 shares