logo

मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक

*महिलाओं और बच्चियों को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक*

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज।
थाना बृजमनगंज की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम नैनसर में चौपाल लगाकर महिलाओं और बच्चियों को विभिन्न अपराधों, गुड टच, बैड टच और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान उन्हें हेल्पलाइन नंबरों और महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।

महिलाओं और बच्चियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह और महिला समृद्धि योजना जैसी योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्हें 1090, 112, 181, 102, 108, 1098 और 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर अर्चना यादव सब इंस्पेक्टर प्रिया वर्मा रविंदर यादव मौजूद रहे।

38
1302 views