बांदा : लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बाद
रोड ठेकेदारों एवं जल संस्थान की लापरवाही के चलते बांदा शहर में बड़ी समस्या खड़ी हो गई। कालका चौराहा पंप नंबर-1 के पास पाइप लाइन फटने से लगातार लगभग 15 घंटे तक लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहता रहा।
इस दौरान रात में दर्जनों वाहन व कई पशु विशालकाय गड्ढे में फंस गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभागों की अनदेखी पर नाराज़गी जताई।
बीएमकेएस जनसेवक गुलाबचंद्र कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।