logo

आउटपुट हेड रोहित सांवल ने एबीपी न्यूज़ से रिजाइन किया

एबीपी न्यूज़ से एक बड़ी खबर आ रही है। रोहित सांवल ने रिजाइन कर दिया है। वे एबीपी न्यूज में (वाइस प्रेसिडेंट न्यूज एंड प्रोग्रामिंग) के डेजिग्नेशन पर थे और आउटपुट हेड की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे।

रोहित एबीपी न्यूज़ से पहले इसी ग्रुप के रीजनल चैनल एबीपी गंगा के एडिटर हुआ करते थे। रोहित एबीपी गंगा को काफ़ी ऊँचाई पर ले जाने में सफल हुए लेकिन मैनेजमेंट ने रेवन्यू की दुहाई देकर अचानक चैनल बंद करने का फ़ैसला ले लिया।
एबीपी गंगा को जब बंद किया गया तो रोहित को एबीपी न्यूज़ में शिफ्ट कर आउटपुट की जिम्मेदारी दी गई। एबीपी न्यूज़ पर “भारत की बात” नाम से वे एक चर्चित शो भी होस्ट करते थे।
रोहित के बारे में चर्चा है कि वो किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले हैं या अपना कोई डिजिटल प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं जिसके कारण उन्होंने एबीपी न्यूज़ को अलविदा कहा है। एबीपी न्यूज़ प्रबंधन ने रोहित के इस्तीफे की पुष्टि की है।बीस साल से मीडिया में सक्रिय रोहित सांवल ने करियर की शुरुआत ईटीवी के नेशनल डेस्क से की थी। उसके बाद उन्हें ईटीवी के बिहार झारखण्ड में एंकरिंग की जिम्मेदारी मिली। फिर उन्होंने इंडिया न्यूज़ ज्वाइन किया जहाँ इस ग्रुप के हरियाणा, बिहार-झारखंड, यूपी उत्तराखण्ड, राजस्थान और पंजाब के चैनल में बतौर एडिटर काम किया। इंडिया न्यूज़ के नेशनल चैनल में भी काम किया, रात 9 बजे का शो होस्ट किया।

0
88 views