logo

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला ईकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम में अमन कुमार आजाद जी के नेतृत्व सदस्यता अभियान चलाया गया

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला ईकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम में अमन कुमार आजाद जी के नेतृत्व सदस्यता अभियान चलाया गया

पंचायत मुड़पार से गाड़ापाली एवं अन्य कई अलग अलग गांवों से भीम आर्मी में सदस्यता लिया और उन्हें बोधिसत्व वीश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के लिखे संविधान के बारे मे बताए और उन्हें संविधान को पढ़कर अपने अधिकार को जानने के लिए प्रेरित किया और शुशील अनन्त ,भवानी दिनकर भीम आर्मी के साथी उपस्थित रहे
जिसमें गिताराम खटकर जी मुड़ पार, अशोक जांगड़े जी टाड़ीपार, गणेशराम खुंटे जी खैरझिटी, चितरंजन प्रसाद रात्रि जी गाड़ापाली, फुलेश्वर प्रसाद जी कोदवा,उत्तम जांगड़े जी,गाड़ापाली, देवकुमार जांगड़े जी गाड़ापाली, शिवानंद रात्रे जी गाड़ापाली,मोहीत बंजारे जी गाड़ापाली, मनोज कुमार जी गाड़ापाली और ग्रामीण बुद्ध जीवी बड़े बुजुर्ग भी उपस्थित रहे
---

> "हम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की शपथ लेकर चले हैं,
ताकि हर दबे-कुचले, शोषित-वंचित की आवाज बुलंद हो सके।
हमारा मिशन सिर्फ नारा नहीं — यह बहुजन चेतना का संग्राम है,
जो शिक्षा से अंधकार मिटाने, स्वास्थ्य से जीवन बचाने,
और रोजगार से हर हाथ को सम्मान दिलाने का प्रण लेता है।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन का संकल्प है –
जब तक आखिरी व्यक्ति को अधिकार नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
हम उस विचारधारा के सिपाही हैं जो अन्याय के खिलाफ झुकना नहीं जानती,
जो कहती है — न झुकेंगे, न रुकेंगे, जब तक हर घर में संविधान की ज्योति न जले।
हम किसान के खेत की पुकार हैं, मजदूर के पसीने की कीमत हैं,
हम उस समाज की नींव हैं जहाँ कोई छोटा-बड़ा नहीं,
सबके लिए समान अवसर, समान सम्मान, समान हक़ हो।
भीम आर्मी का उद्देश्य है हर बहुजन को संगठित करना,
ताकि बाबा साहेब का सपना — 'शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो' —
हर दिल में, हर घर में, हर गांव में गूंजे।
यह आंदोलन किसी व्यक्ति का नहीं, यह पूरी कौम का है;
यह आवाज दबाई नहीं जा सकती, क्योंकि यह संविधान की आत्मा से निकली है।
आओ भाईयों और बहनों, हाथों में नीला झंडा लेकर कसम खाएं —
जब तक अन्याय मिट न जाए,
जब तक हर बहुजन को उसका अधिकार न मिले,
तब तक यह संघर्ष रुकेगा नहीं, यह क्रांति थमेगी नहीं

120
3134 views