logo

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 110 गुमशुदा मोबाइल बरामद, 45 लाख का साइबर फ्रॉड वापस

प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 110 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपा गया।
यह अभियान पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य के मार्गदर्शन में चलाया गया। साइबर सेल और जिले के सभी थानाधिकारियों ने मिलकर सीईआईआर पोर्टल की तकनीकी मदद से गुमशुदा मोबाइल को ट्रैक कर बरामद किया। सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर सेल प्रतापगढ़ ने धोखाधड़ी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को करीब 45 लाख रुपए की राशि वापस दिलवाई। यह रकम सीधे पीड़ितों के बैंक खातों में जमा कराई गई। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने धोखेबाजों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबर और हैंडसेट को भी ब्लॉक करवाया है। अब तक 336 मोबाइल नंबर और 865 आई एम ई आई हैंडसेट ब्लॉक किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि ठग ज्यादातर वोडाफोन, बीएसएनएल, एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी मोबाइल कंपनियों की सिम का इस्तेमाल करते हैं। साइबर सेल ने इस संबंध में महानिदेशक पुलिस (साइबर क्राइम), जयपुर को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।

0
0 views