logo

कुल देवी के निकाली ध्वज व कलश यात्रा भक्तो का उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।

संवाददाता रितीक शर्मा।

गोलाकाबास. हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के कुलचानिया वंश की देवरी मौहल्ला स्थित कुल देवी मंदिर मे नवरात्रि को लेकर कस्बे के पटेल मौहल्ला स्थित प्राचीन खेड़ा वाले हनुमान मंदिर से ध्वज पताका व कलश यात्रा निकाली गई
सुबह सवा नो बजे हनुमान मंदिर मे शिम्भुदयाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ धर्म पताका व कलश का पूजा अर्चना करवाकर श्री गणेश भगवान की जय घोष के साथ यात्रा को नगर भ्रमण के लिए शुभारम्भ करवाया पद यात्रा कस्बे के पटेल, मूर्ति, राजपूत,कुम्हार मौहल्ला होते हुए जोशी मौहल्ला स्थित कुल देवी मंदिर पंहुची जंहा सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करके देवी के ध्वज पताका व श्रीफल चढ़ाया तथा सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण किया
पद यात्रा मे महिला श्रद्धालु सिर पर मंगल कलश लिए देवी के गीत गाते नाचते कूदते चल रही थी तथा कई श्रद्धालु आदि शक्ति,लक्ष्मीनारायण भगवान,शिव पार्वती व बजरंग बलि आदि के जयकारे लगाते चल रहे थे
इस अवसर पर किशन लाल शर्मा,सियाराम पटेल, जगदीश मास्टर,मोहन लाल पटेल,रामकिशोर सरपंच, जगदीश बावड़ी वाला,ओमप्रकाश शर्मा,शांति देवी,भोंरी देवी,रुक्मणि देवी,राधा देवी,पूजा देवी सहित कई महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

100
3088 views