हरियाणा में आज से पेपरलेस रजिस्ट्री शुरू #ब्रेकिंगन्यूज़ #पेपरलेसरजिस्ट्री #हरियाणा
कुरुक्षेत्र, 29 सितंबर 2025:हरियाणा सरकार ने आज से राज्य की सभी तहसीलों में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली शुरू की है। इसकी शुरुआत कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा तहसील से की गई।अब लोग अपनी रजिस्ट्री ऑनलाइन कर सकेंगे। दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद तहसील में सिर्फ बायोमेट्रिक या हस्ताक्षर करने जाना होगा।सरकार का कहना है कि इससे प्रक्रिया तेज़, आसान और पारदर्शी होगी। लोगों को अब कागज़ी झंझटों और बार-बार चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।