logo

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान: स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज।
आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा शिविर में लगाए गए स्टालों की जानकारी व जायजा लिया गया।

*शिविर में उपलब्ध सेवाएं*

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें शामिल हैं:

- बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र कुमार
- स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुचिष्मती पांडेय
- दांत रोग विशेषज्ञ डॉ आफरीन कादिर
- एन सी डी स्क्रीनिंग के लिए डॉ सुधीर पांडेय
- जनरल ओपीडी में डॉ सुशील कुमार गुप्ता और डॉ गिरीश चंद गुप्ता

*शिविर में अन्य गतिविधियां*

शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक विनोद कुमार और लैब टेक्नीशियन मकबूल आलम ने रक्तदान किया। जिन्हें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

*शिविर में उपस्थित लोग*

शिविर में समस्त पैथोलॉजी स्टाफ, समस्त काउंसलर, समस्त फार्मासिस्ट, बीएचडब्ल्यू, एचएस और समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

यह स्वास्थ्य शिविर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

32
1402 views