उत्तराखंड देहरादून विकास नगर ढकरानी शक्ति नहर से बरामद हुआ बुद्धूमल जैन बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा का शव
ढकरानी शक्ति नहर से बरामद हुआ बुद्धूमल जैन बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा का शव
👉विकासनगर, 29 सितम्बर देहरादून के विकासनगर क्षेत्रांतर्गत ढकरानी इंटेक (शक्ति नहर) से SDRF उत्तराखंड की टीम ने एक 17 वर्षीय युवती का शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली विकासनगर से मिली सूचना पर डाकपत्थर पोस्ट से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर बीके के नेतृत्व में SDRF टीम मौके पर पहुँची और शव को नहर से बाहर निकाला। मृतका की पहचान तानिया (पुत्री विजेंद्र), निवासी मंडी चौक, विकासनगर के रूप में हुई है। वह मूलत: जनता रोड, जखहरेड़ी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की निवासी थी। वह करीब 14–15 वर्षों से विकासनगर के मंडीचौकी में अपने मामा के घर पर रह रही थीं। तानिया तीन भाई-बहनों में अकेली पुत्री थीं और उनके पिता पेंटर का कार्य करते हैं। वह बुद्धुमल जैन बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थीं
बरामद शव को आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया ✍️