logo

*ड्रोन उड़ने की अफवाह से गांव में दहशत, कपसेठी पुलिस ने आरोपी को दबोचा*

*जनता की आवाज ✍️*

*वाराणसी।* त्योहारों के बीच फैलाई जा रही झूठी खबरें अब जेल की सलाखों तक पहुँचा रही हैं। कपसेठी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक द्वारा "ड्रोन उड़ने" की अफवाह फैलाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही धर-दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान *अभिनव सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी ग्राम बैरहना अकोढ़ा, थाना कपसेठी* के रूप में हुई है।

*कैसे फैली अफवाह?*

ग्राम अकोढ़ा में आरोपी अभिनव सिंह ने लोगों को यह कहकर डराना शुरू किया कि गांव के ऊपर ड्रोन उड़ रहा है।

अचानक यह चर्चा पूरे इलाके में फैल गई और ग्रामीणों के बीच भय व भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूचना मिलते ही धवकलगंज चौकी प्रभारी विनय कुमार प्रजापति अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और युवक को पकड़ लिया।

*पुलिस का सख्त संदेश*

पुलिस ने साफ कहा है कि त्योहारों के मौके पर किसी भी प्रकार की अफवाह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*आम जनता से पुलिस की अपील*

अफवाहों पर ध्यान न दें, न ही उन्हें आगे फैलाएँ।

कोई भी संदिग्ध वस्तु, ड्रोन या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

सोशल मीडिया पर अपुष्ट सूचनाएँ साझा करने से बचें।

शांति और सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

*त्योहारों पर अलर्ट मोड में पुलिस*

गोमती ज़ोन पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नवरात्र, दुर्गापूजा, दशहरा और रामलीला जैसे पर्वों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए *पुलिस बल लगातार गश्त, चेकिंग और निगरानी कर रहा है।*

2
165 views