
*नवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद उतरे सड़कों पर, फूट पेट्रोलिंग कर लिया हालात का जायजा*
*जनता की आवाज ✍️*
*वाराणसी।* नवरात्रि के सप्तमी पर्व पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया। *पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल* स्वयं सड़कों पर उतरे और फूट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा हालात का जायजा लिया। उनके साथ *अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीसीपी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी* एवं एसीपी समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम और एंटी रोमियो टीम भी तैनात रही। वहीं, सभी दुर्गा पंडालों पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि उडदंगता करने वालों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इसके अलावा, *मिशन शक्ति अभियान* के तहत *पंडालों में महिलाओं को सुरक्षा* व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं की सुविधा को देखते हुए उन्हें हेल्पलाइन नंबर *1930 (महिला सुरक्षा)* और *112 (पुलिस सहायता)* तुरंत डायल करने की अपील की गई।
नवरात्रि की भीड़-भाड़ और त्योहार के माहौल में पुलिस की यह पहल लोगों में सुरक्षा का भरोसा और अनुशासन का संदेश देती है।