logo

*लंबित विवेचनाओं पर वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन: एडीसीपी क्राइम ने लगाई क्लास, दिए सख्त निर्देश*

*जनता की आवाज ✍️*

*वाराणसी।* कमिश्नरेट वाराणसी में लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार 29 सितंबर को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश कुमार सिंह ने थाना लालपुर पाण्डेयपुर सर्किल कैण्ट परिसर में *सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट* और उन सभी विवेचकों के साथ अहम बैठक की, जिनके पास छह माह से अधिक समय से विवेचनाएं लंबित हैं।

बैठक में एडीसीपी क्राइम ने लंबित विवेचनाओं की बारीकी से समीक्षा की और हर केस की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने विवेचकों को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करें और जांच की गुणवत्ता से समझौता न हो। साथ ही, उन्होंने सभी अधिकारियों को केसवर्क की नियमित मॉनिटरिंग करने और हर हफ्ते प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

*एडीसीपी क्राइम राजेश कुमार सिंह* ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण विवेचना करना ही सबसे बड़ी पारदर्शिता और पुलिस की साख है।”

पुलिस महकमे की इस सक्रियता से स्पष्ट है कि अब लंबित विवेचनाओं के बोझ को जल्द ही खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ पीड़ितों को समय पर न्याय मिलेगा, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता का विश्वास भी और मजबूत होगा।

1
87 views