
*वाराणसी पुलिस की फुर्ती: 24 घंटे में दो नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद
*जनता की आवाज ✍️*
*वाराणसी।* कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने *‘मिशन शक्ति 5.0’* अभियान के तहत गुमशुदा हुईं दो नाबालिग बालिकाओं को मात्र 24 घंटे में सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया। यह पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टीम वर्क की बेहतरीन मिसाल है।
घटना 28 सितंबर 2025 की है। भेलूपुर थाना क्षेत्र की 16 और 17 वर्षीय दो नाबालिग बालिकाएं अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गईं। जब देर रात तक वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने तत्काल थाने में सूचना दी। मामला गंभीर होने के कारण थाना भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत *‘मिशन शक्ति’* टीम का गठन कर खोजबीन शुरू कराई।
*पुलिस की कमाल की फुर्ती*
गठित टीम ने समय गंवाए बिना आधुनिक तकनीक का सहारा लिया। *सर्विलांस, सोशल मीडिया और अन्य संभावित माध्यमों* का उपयोग कर गुमशुदा बालिकाओं की तलाश शुरू की गई। टीम की लगातार और सुनियोजित कार्रवाई रंग लाई और मात्र 24 घंटे में दोनों नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया गया।
*परिजनों ने जताया आभार*
बालिकाओं के मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया। अपनी बेटियों को सुरक्षित पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने भेलूपुर पुलिस और कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस का हृदय से आभार जताया और पुलिस की संवेदनशीलता व तत्परता की सराहना की।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि *‘मिशन शक्ति’* अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस का वास्तविक संकल्प है। संकट की घड़ी में वाराणसी पुलिस का यह मानवीय चेहरा जनता में सुरक्षा और विश्वास की नई भावना पैदा कर रहा है।