logo

एएसपी ने नवरात्रि, दुर्गा पूजा समिति, आयोजनकर्ता और प्रतिमा विसर्जन के संबंध में गोष्ठी कर,दिये आवश्यक दिशा निर्देश

फखरपुर और कैसरगंज में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा त्यौहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा में बनी समितियां, आयोजनकर्ता और प्रतिमा विसर्जन आदि के संबंध में गोष्ठी की तथा दिशा-निर्देश दिये,दुर्गा पूजा, मूर्ति स्थापना, विसर्जन जुलूस एवं दशहरा उत्सव को बिना किसी विघ्न के संपन्न कराने का पूरा रूट मैप तैयार करेंगे,सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाए,किसी प्रकार के बिजली के हाई वोल्टेज तार ,ट्रांसफार्मर और खंभा के पास पंडाल और कार्यक्रम ना कराया जाए,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारी के साथ 20-25 वॉलेंटियर बनाये और सभी को आईडी कार्ड वितरित करे, जिससे 24 घंटे सूचना मिलती रहे,जुलूस, प्रतिमा विसर्जन तक संपर्क में रहे,प्रत्येक सेक्टर पुलिस अधिकारी कर्मचारी मूर्ति स्थापना स्थल विसर्जन स्थल का आयोजकों के साथ भ्रमण करे,रामलीला,मेला, रावण दहन स्थलों का भ्रमण कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें,मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की घटना ना हो,महिला संबंधित अपराध में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया और महिला सुरक्षा हेतु महिला पुलिस की ड्यूटी लगाये
विसर्जन स्थल के रूट पर बिजली के तार या अन्य अवरोध के संबंध में सबंधित अधिकारी से मिल कर ठीक करा ले,विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोर और अग्निसमन की व्यवस्था करे,
सभी प्रकार के कार्यक्रमो की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाये,डीजे संचालको को मानक और सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन से अवगत कराए एवं उल्लंघन पर मुक़दमा पंजीकृत करे,पंडाल के आस पास और प्रतिमा विसर्जन मार्ग पर मास मछली की दुकान बंद करवायें,गोकसी और गोकसों पर जो जमानत पर बाहर है उनपर निरोधात्मक कार्यवाही करें,
थाना फखरपुर और कैसरगंज के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा लंबित विवेचनाओं के त्वरित,गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा शेष अभियोगो का शीघ्र अनावरण करते हुए बरामदगी,गिरफ्तारी करने के साथ, चार पहिया,दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट , तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, लाल नीली बत्ती व प्रेसर हॉर्न आदि का चालान करने हेतु निर्देशित किया,
IGRS की प्रार्थना पत्र को समययुक्त व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया,महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण व मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु निर्देशित किया,
बैंको की नियमित रूप से चेकिंग करते हुए अपेक्षित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया,

29
849 views