logo

13 साल की नाबालिग रेप के बाद गर्भवती हुई

राजस्थान के फलोदी जिले में 13 साल की नाबालिग के साथ उसके रिश्ते में लगने वाले चाचा ने कई बार दुष्कर्म किया। वारदात में नाबालिग की चाची ने चाचा का साथ दिया। जब वह चाचा के पड़ोसी के घर झाडू पोंछा के लिए जाने लगी तो उसने भी 15 दिन पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ अचल सिंह देवडा ने बताया- 01 अगस्त को पुलिस को शहर के जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक नाबालिग गर्भवती जांच के लिए पहुंची है। इस पर महिला पुलिस थाना की इंचार्ज रेखा ओझा अस्पताल पहुंची और नाबालिग के बयान लिए। पूछताछ में सामने आया कि पेट दर्द की शिकायत पर परिजन नाबालिग को जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां जांच में पता चला कि वह 4 महीने की गर्भवती है।
पुलिस ने नाबालिग के बयान पर तीन लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बयान में पीड़िता ने बताया-वह रिश्ते में लगने वाले चाचा के घर अक्सर आया जाया करती थी। कभी-कभी काकी उसे घर से बुलाकर ले जाया करती थी। जहां चाचा उससे दुष्कर्म करता। 6 महीने तक ये सिलसिला चलता रहा। इस बीच वह चाचा के पड़ोसी के घर झाडू पोंछा करने जाने लगी। 15 दिन पहले पड़ोसी ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे पता नहीं चला कि वह कब गर्भवती हो गई। सीओ फलोदी अचल सिंह देवड़ा ने बताया-पीडित के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर नाबालिग के चाचा-चाची और उनके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जज के आगे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जांच अधिकारी सीओ अचल सिंह देवडा ने बताया-शनिवार को पीड़िता के कोर्ट में 164 में बयान करवाए !

0
0 views