
सराज के जंजैहली मे तीन दिवसीय digestar मैनेजमेंट एवं एडबेचर कैम्प का समापन
Dk एडवेंचर एवं सराज माउंटेन गुरुकुल स्कूल जंजैहली के सयुंक्त तत्वावधान में तीन दिवसिय डिजास्टर मैनेजमेंट एवं एडवेंचर कैंप का समापन हो गया है,,
कैंप मे की गई एक्टिविटीज
ज़िप लाइन ,रिवर क्रासिंग ,बुश क्राफ्ट ,स्ट्रीम वाक, रेप्पलिंग ,रोप ब्रिज के साथ प्राथमिक चिकित्सा एवं CPR कैसे देते है तथा आपातकालीन स्थिति को कैसे हेंडल करे ,लैंड स्लाइड मे क्या करे और क्या न करें
फ़्लैश फ्लड मे क्या करे क्या न करे एवं इससे बचा कैसे जा सकता है इत्यादि अनेक तथ्यों का बच्चों के साथ प्रैक्टिस की ।
इस कैंप में राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली ,मदर चॉयस स्कूल जंजैहली के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बता दे इस कैंप के आयोजन में चेयरमैन डीके एडवेंचर गुरुदेव सिंह राणा, इंस्ट्रक्टर भूपेंदर कौल ,विनोद कुमार,
ललित अग्निहोत्री , चंद्रा शर्मा ,यशवंति ,सरोज शास्त्री भी शामिल रहे ।
कैंप में मुख्य अतिथि (SMGS )सराज माउंटेन गुरुकुल स्कूल के प्रधानाचार्य ने शिरकत की तथा कैंप में प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।