
जौनपुर में डीएम का सक्त आदेश ड्रोन चोरी का मामला
जौनपुर में ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, कई केस दर्ज – पुलिस की सख्त अपील
जौनपुर। जिले में पिछले दिनों ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने सोशल मीडिया और आमजन के बीच सनसनी फैला दी थी। इन फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए जनपदीय पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। अलग-अलग थानों में केस दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई का विवरण
थाना सुजानगंज: 13 सितंबर को ड्रोन अफवाह पर केस दर्ज (मु0अ0सं0-249/25)
थाना बरसठी: 15 सितंबर को ग्राम बारीगांव में अफवाह फैलाने पर केस (मु0अ0सं0-193/25)
थाना सरपतहां: 27 सितंबर को फर्जी सूचना पर केस (मु0अ0सं0-352/25)
थाना सिंगरामऊ: 27 सितंबर को विभिन्न स्थानों पर अफवाह, केस (मु0अ0सं0-131/25)
थाना बदलापुर: 27 सितंबर को फर्जी अफवाह पर केस (मु0अ0सं0-405/25)
थाना सरायख्वाजा: 28 सितंबर को गौसपुर और अन्य स्थानों पर अफवाह फैलाने पर केस (मु0अ0सं0-583/25, मु0अ0सं0-584/25)
थाना मड़ियाहूं: 27/28 सितंबर की रात LED लगी पतंग उड़ाकर अफवाह फैलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार (मु0अ0सं0-443/25)
थाना सुरेरी: ग्राम कमरुद्दीनपुर में फर्जी ड्रोन व चोरी की अफवाह फैलाने वाले दो लोग गिरफ्तार (मु0अ0सं0-135/25)
जौनपुर पुलिस की अपील:
पुलिस ने जनता से कहा है कि ड्रोन उड़ने जैसी अफवाहों पर कतई विश्वास न करें और बिना पुष्टि कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर साझा न करें। इस तरह की अफवाहें जिले की शांति एवं कानून-व्यवस्था भंग करने की नीयत से फैलाई जाती हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखने पर तत्काल डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को सूचित करने की अपील की गई है। साथ ही, समस्त थाना प्रभारियों को सतत पेट्रोलिंग व सूचना संकलन के निर्देश दिए गए हैं।
@highlight #astrustednews #jaunpurnews #jaunpur